3 टीमें जो सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाई 

यूएई क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम
यूएई क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम

#2 यूएई (2014)

यूएई क्रिकेट टीम
यूएई क्रिकेट टीम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 7वां एडिशन यूएई की सरजमीं पर ही खेला जा रहा है, लेकिन यूएई की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्स्सा नहीं है। यूएई क्रिकेट टीम ने वैसे आईसीसी के कुछ टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया है लेकिन बात करें टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तो यूएई की टीम केवल एक बार ही क्वालीफाई कर सकी है।

साल 2014 में यूएई की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी। हालांकि ग्रुप स्टेज पर टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था और अपने तीनों मैचों को हारने के बाद यूएई की टीम सुपर-10 में जगह बनाने में असफल रही थी।

#1 केन्या (2007)

केन्या क्रिकेट टीम
केन्या क्रिकेट टीम

केन्या क्रिकेट टीम ने साल 2003 के वनडे विश्व कप में हर किसी को चौंकाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। केन्या की टीम कुछ सालों पहले तक काफी सक्रिय नजर आती थी लेकिन आज इस टीम का स्तर काफी खराब हो चुका है।

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो केन्या की टीम साल 2007 में खेले गए पहले ही वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी। हालांकि केन्या को इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा था। केन्या को अपने ग्रुप में श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद केन्या की टीम कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

Quick Links