3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

आईपीएल (IPL) की नीलामी जब भी होती है तो टीमें उसके लिए पहले से ही काफी रणनीति बनाकर आती हैं। सभी टीमें काफी बारीकी से ऑक्शन के लिए प्लानिंग करती हैं, ताकि ऑक्शन के दौरान वो अपने कॉम्बिनेशन के हिसाब से सही खिलाड़ियों का चयन कर सकें।

आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए भी सभी टीमों ने बेहतरीन तैयारी कर रखी थी और यही वजह रही कि इस बार बिडिंग में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस बार की नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त बोली लगी तो वहीं कई प्लेयर ऐसे भी रहे जो अनसोल्ड रहे। कई खिलाड़ियों की रकम काफी चौंकाने वाली रही।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स की ऑक्शन स्ट्रैटजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

फ्रेंचाइज भले ही ऑक्शन के लिए कितनी भी प्लानिंग क्यों ना कर लें लेकिन नीलामी प्रक्रिया के दौरान एकदम सटीक प्लेयर वो नहीं ले पाते हैं। वहीं कुछ टीमें ऐसी होती हैं जो ऑक्शन में तो उन प्लेयर्स को खरीद लेती हैं लेकिन बाद में वो उनके टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठते हैं।

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे खरीदे गए जो शायद अपनी टीम के कॉम्बिनेशन में फिट ना बैठें। हम आपको ऐसे ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है

1.स्टीव स्मिथ - दिल्ली कैपिटल्स

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे लेकिन टीम के खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। स्मिथ के लिए आईपीएल नीलामी में काफी बड़ी बोली लगने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ थी और दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

हालांकि दिल्ली की टीम को अगर देखें तो शायद उनके कॉम्बिनेशन में स्टीव स्मिथ फिट नहीं बैठते हैं। श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज टीम के पास पहले से ही मौजूद हैं। इसके अलावा अगर विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट देखें तो कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे और मार्कस स्टोइनिस की जगह लगभग फिक्स रहती है। वहीं चौथे खिलाड़ी के तौर पर क्रिस वोक्स, टॉम करन या फिर शिमरोन हेटमायार जैसे खिलाड़ी खेल सकते हैं।

अगर वोक्स और टॉम करन खेलते हैं तो फिर टीम का बैलेंस ज्यादा सही रहेगा। ऐसे में स्मिथ के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बनती है।

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 की नीलामी के बाद सबसे मजबूत दिख रही हैं

2.मोइन अली - चेन्नई सुपर किंग्स

मोइन अली
मोइन अली

मोइन अली को आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ की रकम में खरीदा। हालांकि अगर सीएसके की टीम को देखें तो उनके पास रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर और मिचेल सैंटनर जैसे दिग्गज स्पिनर पहले से ही मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने कृष्णप्पा गौतम को भी 9 करोड़ 25 लाख की भारी भरकम रकम में खरीदा।

सीएसके की टीम में फाफ डू प्लेसी, सैम करन और ड्वेन ब्रावो की जगह लगभग पक्की रहती है। वहीं गेंदबाजी में वो जोश हेजलवुड को मौका दे सकते हैं। ऐसे में मोइन अली को ज्यादा मैचों में मौका मिलने की संभावना कम ही दिखती है।

3.रिले मेरेडिथ - पंजाब किंग्स

रिले मेरेडिथ
रिले मेरेडिथ

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिले मेरेडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ की रकम में लिया। हालांकि अगर पंजाब की टीम को देखें तो उनके पास डेविड मलान, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन और मोइसेस हेनरिक्स जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में शायद ही नियमित तौर पर रिले मेरेडिथ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले।

Quick Links