3 टीमें जो आईपीएल 2021 की नीलामी के बाद सबसे मजबूत दिख रही हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन का समापन होने के साथ ही अब सभी टीमें बेहतरीन खिलाड़ियों से सुसज्जित हो चुकी हैं। हर टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। इस बार की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के पास काफी ज्यादा पैसे थे और उन्होंने कई खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगाई। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16 करोड़ 25 लाख में खरीदकर नया रिकॉर्ड बना दिया।

Ad

सभी टीमों ने अपने-अपने कॉम्बिनेशन के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना। कुछ फ्रेंचाइज को उनके पसंदीदा प्लेयर्स मिले तो कुछ को नहीं मिले। आरसीबी ने भी एक समय क्रिस मॉरिस के लिए बोली लगाई थी लेकिन 10 करोड़ से ऊपर रकम जाने के बाद उन्होंने मॉरिस को नहीं खरीदा। इसी तरह ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच होड़ देखने को मिली थी लेकिन आखिर में बाजी विराट कोहली की टीम ने मारी।

ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं

मोईन अली के लिए पंजाब किंग्स और सीएसके में मुकाबला देखने को मिला और आखिर में सीएसके ने मोईन अली को अपनी टीम में शामिल किया। सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से बिडिंग की लेकिन कुछ टीमें ऐसी रहीं जो इस ऑक्शन के बाद काफी ज्यादा मजबूत हो गई हैं।

हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन के बाद सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही हैं।

3 टीमें जो आईपीएल 2021 की नीलामी के बाद सबसे मजबूत दिख रही हैं

3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार काफी अच्छी बिडिंग की और कई बेहतरीन प्लेयर्स को अपनी टीम में उन्होंने शामिल किया। आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को भारी-भरकम रकम में खरीदा जिससे उनका बैटिंग ऑर्डर और मजबूत हो गया है।

Ad

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया। वो आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में जबरदस्त भूमिका निभा सकते हैं।

आरसीबी ने सबसे अच्छी बिडिंग काइले जैमिसन के रूप में की, जिनके बारे में काफी चर्चा हो रही थी। जैमिसन लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी करते हैं। ऐसे में वो टीम को काफी बैलेंस प्रदान करेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन भी आ गए हैं। नीलामी के बाद आरसीबी के पास गेंदबाजी के काफी ज्यादा विकल्प हो गए हैं और हम कह सकते हैं कि उनकी टीम पहले से ज्यादा मजबूत हुई है।

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बेन स्टोक्स के बार-बार आउट होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

2.चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार ज्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगाई लेकिन जिन भी प्लेयर्स को उन्होंने खरीदा वो उनके लिए काफी शानदार साबित हो सकते हैं। सीएसके ने नीलामी में मोइन अली और कृष्णप्पा गौतम जैसे प्लेयर्स को खरीदा। ये दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त ऑलराउंडर हैं।

Ad

सैम करन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और मिचेल सैंटनर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के पास पहले से ही मौजूद हैं। वहीं रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना की वापसी से टीम का बैटिंग ऑर्डर भी काफी मजबूत हो गया है। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स जबरदस्त टीम दिख रही है।

3.मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

वैसे तो आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी थी। उन्हें केवल कुछ ही प्लेयर्स को खरीदना था। इस बार की नीलामी में उन्होंने अपने दो पुराने तेज गेंदबाजों नाथन कूल्टर नाइल और एडम मिल्ने को कम प्राइस में खरीदकर एक जबरदस्त काम किया।

मुंबई इंडियंस की सिर्फ एक कमजोरी स्पिन डिपार्टमेंट था और पियूष चावला को खरीदकर उन्होंने इस कमी को भी पूरा कर दिया। वहीं जेम्स नीशम जैसे उपयोगी ऑलराउंडर को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया। अब मुंबई इंडियंस की टीम हर बार की तरह इस बार भी काफी खतरनाक लग रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications