भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के खिलाफ बार-बार आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने कहा है बेन स्टोक्स के पास अश्विन को टैकल करने का कोई प्लान नहीं है और इसी वजह से वो लगातार उनका शिकार हो रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में बेन स्टोक्स को आउट किया। अश्विन 19 पारियों में अभी तक बेन स्टोक्स को 10 बार आउट कर चुके हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि वो स्टोक्स के खिलाफ कितने भारी पड़े हैं।
गौतम गंभीर न् स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स और अश्विन के बीच बैटल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रविचंद्रन अश्विन इस वक्त जबरदस्त फॉर्म हैं और अपने होम कंडीशंस में खेल रहे हैं। इसीलिए वो बड़े प्लेयर्स को टार्गेट करेंगे। इसलिए जो रूट और अश्विन या फिर बेन स्टोक्स और अश्विन के बीच बैटल इस सीरीज के लिए काफी अहम है। जिस तरह से बेन स्टोक्स के खिलाफ अश्विन ने डॉमिनेट किया है उससे पता चलता है कि उनके पास अश्विन को टैकल करने के लिए कोई प्लान नहीं है।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई
बेन स्टोक्स सिर्फ डिफेंस करके नहीं बच सकते हैं - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक बेन स्टोक्स सिर्फ डिफेंस करके अश्विन को काउंटर नहीं कर सकते हैं। उन्हें अटैक करना होगा। गंभीर ने कहा,
बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त बैटिंग की थी, क्योंकि वहां पर स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी। लेकिन इस तरह की विकेटों पर अगर वो सिर्फ डिफेंस करते रहे तो फिर उन्हें काफी दिक्कत होगी। स्टोक्स इस पूरे टेस्ट मैच में बचने की कोशिश करते रहे। अगर पहली पारी में भी देखें तो वो आउट होने वाली गेंद नहीं थी। उन्हें जब भी मौका मिले रन बनाने की कोशिश करनी होगी।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं