ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है। मैक्सवेल के मुताबिक एबी डीविलियर्स उनके आइडल हैं और वो उनके साथ खेलना पसंद करेंगे।
ग्लेन मैक्सवल को आईपीएल नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया है। मैक्सवेल ने इस बार की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है। आरसीबी की तरफ से खेलने को लेकर मैक्सवेल ने कहा,
ये काफी शानदार होगा। एबी डीविलियर्स मेरे आदर्श हैं और हमेशा मैंने उनको फॉलो किया है। उनके साथ काम करना काफी बेहतरीन होगा। अभी तक के मेरे सफर में उन्होंने हमेशा मेरी काफी मदद की है। जब भी मैंने उनसे बात की वो काफी शानदार अनुभव रहा। इसलिए उनके साथ करना काफी अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी और ऋद्धिमान साहा से ऋषभ पंत की तुलना को लेकर दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विराट कोहली के साथ मेरे काफी अच्छे रिश्ते हैं। उनकी कप्तानी में खेलना बेहतरीन अनुभव रहेगा। उनके साथ बैटिंग करके निश्चित तौर पर मुजे काफी मजा आएगा।
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी। इसके बाद 2013 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने $1 मिलियन की भारी भरकम रकम में खरीदा लिया था। 2014 में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा बने और वहां पर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
हालांकि पिछले तीन आईपीएल सीजन से ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार तीन सीजन से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और पिछले सीजन वो एक भी मुकाबले में छक्का नहीं लगा पाए थे। अब देखना ये है कि आईपीएल 2021 की नीलामी में उनके लिए कोई टीम बोली लगाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही ओवर में जड़े पांच छक्के