भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाईट होगा और इसी वजह से इस मुकाबले की अहमियत बढ़ जाती है। दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने विकेट चटकाने के अलावा शानदार शतक भी लगाया।
अब सबकी निगाहें तीसरे टेस्ट मुकाबले पर हैं क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी। भारतीय टीम चाहेगी कि वो ये मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ और एक कदम आगे बढ़ाए। भारत ने दूसरा मुकाबला भले ही बड़े अंतर से जीता लेकिन अहमदाबाद टेस्ट मैच के लिए टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि ये मुकाबला पिंक बॉल से है।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी और ऋद्धिमान साहा से ऋषभ पंत की तुलना को लेकर दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से 3 बदलाव हैं जो तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं।
3 बड़े बदलाव जो तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
1.जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी
दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मुकाबले से रेस्ट दिया गया, ताकि वो डे-नाईट मुकाबले के लिए पूरी तरह फ्रेश रह सकें। बुमराह की वापसी तीसरे टेस्ट मैच के लिए तय है। कुलदीप यादव या फिर अक्षर पटेल में किसी एक को ड्रॉप करके बुमराह को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही ओवर में जड़े पांच छक्के
2.मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल की भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे। उन्हें कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत भी मिली थी लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे। किसी एक गेंदबाज को कम करके मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसकी वजह ये है कि डे-नाईट मुकाबले में एक बल्लेबाज की जरुरत ज्यादा पड़ेगी।
3.शुभमन गिल की जगह के एल राहुल
शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोटिल हो गए। शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए उन्हें कोहनी में चोट लग गई। इसी वजह से वो चौथे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। ऐसे में इस बात की संभावना है कि उनकी जगह तीसरे टेस्ट मैच में के एल राहुल को मौका दिया जाए।