भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं। सुनील गावस्कर के मुताबिक अहमदाबाद में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मुकाबले के लिए कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया जा सकता है।
बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया था ताकि वो तीसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह रिफ्रेश रहें। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम डे-नाईट टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इसी वजह से एक बार फिर कुलदीप यादव को ड्रॉप किया जा सकता है। गावस्कर ने कहा,
बुमराह निश्चित तौर पर टीम में आएंगे। आप नई गेंद से बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कराना चाहेंगे। पिंक बॉल टेस्ट की वजह से कुलदीप यादव को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। जब आप लाइट के नीचे खेलते हैं तो फिर पूरी तरह से अलग सीम हो जाती है। इसलिए मेरे हिसाब से टीम में यही एक बदलाव होगा।
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बेन स्टोक्स के बार-बार आउट होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं तो फिर उनकी जगह बन सकती हैं। गावस्कर ने कहा,
मुझे नहीं पता कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। अगर वो गेंदबाजी के लिए फिट हैं तो पिच को देखते हुए उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। मुझे मोटेरा की पिच के बारे में पता नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई