IPL 2020: 3 टीमें जो नीलामी में मध्यक्रम बल्लेबाजों को खरीदने की कोशिश करेंगी

दिनेश कार्तिक और विराट कोहली 
दिनेश कार्तिक और विराट कोहली 

# 2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले सभी वर्षों की तरह, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन की नीलामी से पहले सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम के पास विराट और डीविलियर्स के अलावा कोई और मजबूत बल्लेबाज नहीं है, जो इन दोनों के साथ कदम से कदम मिलकर प्रदर्शन कर सके।

टीम ने मोईन अली और गुरकीरत मान को रिटेन किया है, जिन्हें इस बार मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। आरसीबी रॉबिन उथप्पा को भी खरीद सकती है। उथप्पा बैंगलोर के मैदान से भली-भांति परिचित भी हैं। उथप्पा के अलावा आरसीबी मध्यक्रम के लिए डुमिनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज पर भी दांव लगा सकती है।

#1 दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स 
दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड विंडो के जरिये अजिंक्य रहाणे और अश्विन जैसे दो अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम के पास एक मजबूत टॉप आर्डर है। दिल्ली के पास शिखर, रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रूप में कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि टीम के पास निचले क्रम के लिए कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है। ऐसे में टीम हेटमायर या फिर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलेन के लिए ऑक्शन में बोली लगा सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links