3 टीमें जिनके बाद दर्ज है वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 प्लस रन चेज करने का रिकॉर्ड, जानें किस नंबर पर है टीम इंडिया

भारत ने इंग्लैंड को 305 रन का लक्ष्य का पीछा कर हराया (Photo Credit_Getty)
भारत ने इंग्लैंड को 305 रन का लक्ष्य का पीछा कर हराया (Photo Credit_Getty)

Most 300+ run chases in ODI history: क्रिकेट गलियारों में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो बार-बार नहीं बनते हैं। जहां किसी भी फॉर्मेट में बाद में बल्लेबाजी कर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करना आसान नहीं रहता है। क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अलग तरह का दबाव देखा जा सकता है। लेकिन कुछ ऐसी टीमें रही हैं। जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करने में महारथ हासिल की है।

टी20 फॉर्मेट में तो और भी कहा जा सकता है कि लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहता है। लेकिन वनडे में 300 प्लस का टारगेट हासिल करना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने इस रिकॉर्ड में जबरदस्त जलवा दिखाया है। भारत ने इंग्लैंड को कटक वनडे मैच में 305 रन का लक्ष्य का पीछा कर खड़ेद दिया और इस रिकॉर्ड लिस्ट में मेन इन ब्ल्यू ने खास स्थान बना लिया है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 300 प्लस का रनचेज सफलतापूर्वक किया है हासिल।

3.ऑस्ट्रेलिया- 13 बार

वर्ल्ड क्रिकेट की पावरहाउस टीम ऑस्ट्रेलिया को कभी भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है। इस टीम ने क्रिकेट की दुनिया में लंबे समय तक राज किया है और आज भी ये काफी खतरनाक टीमों में से एक है। वनडे वर्ल्ड कप की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है। जहां उन्होंने अपने अब तक के सफर में 13 बार 300 प्लस रन का सफलतापूर्वक रनचेज किया है। वो इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

2. इंग्लैंड- 14 बार

वर्ल्ड क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम इस वक्त सबसे खूंखार टीमों में शुमार है। इंग्लिश टीम ने पिछले कुछ सालों में अपना खेल बदला है और वो काफी अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी वजह से इंग्लैंड की टीम आज के दौर में रनचेज में किसी से कम नहीं हैं। इंग्लिश क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 14 बार 300+ रन का टारगेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। वो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

1.भारत- 19 बार

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त क्रिकेट जगत की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल से अलग ही छाप छोड़ी है। जहां वनडे फॉर्मेट में रनचेज के मामले में मेन इन ब्ल्यू का कोई जवाब नहीं रहा है। भारत ने इंग्लैंड को 304 रन के स्कोर को पार कर एक बार फिर 300 प्लस रनचेज सफलतापूर्वक हासिल किया है। इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे में सबसे ज्यादा 19 बार 300+ रन का सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications