#2 भारतीय टीम (427)
दो बार विश्व कप विजेता रह चुकी भारतीय टीम भी इस लिस्ट में शामिल है। भारतीय टीम ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप का अपना पहला मैच खेला था। मौजूदा समय में भले ही भारतीय टीम आज वनडे की टॉप टीमों में से एक हो लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब इस प्रारूप में काफी फिसड्डी थी। इसी वजह से भारत सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। भारत ने अभी तक वनडे प्रारूप में कुल 993 मैच खेले हैं और इस दौरान 427 मैचों में हार का सामना किया है।
#1 श्रीलंका क्रिकेट टीम (428)
एक दौर था जब श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराना काफी मुश्किल काम होता था। हालांकि सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद ये कहानी पूरी तरह से बदल गयी है और आज श्रीलंका की टीम बिलकुल साधारण बन चुकी है। श्रीलंका ने अपना पहला वनडे 1975 में खेला था और अब तक टीम 860 वनडे मैच खेल चुकी है। इस दौरान टीम को सबसे ज्यादा 428 बार हार का मुंह देखन पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गयी है।