Most wins in ICC World Test Championship: टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट को एक्साइटिंग बनाने के लिए आईसीसी ने 2019 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की। इस टेस्ट चैंपियनशिप में करीब 2 साल तक सभी टेस्ट नेशंस आपस में टेस्ट सीरीज खेलते रहते हैं और इसका एक खिताबी मुकाबला होने लगा है। इसमें कुछ टीमें अपने ही एक अलग लय में दिखी हैं।
जब से टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ है, उसके बाद से इस इवेंट में कुछ टीमों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है। 2019 से खेली जा रही WTC के अब तक के करीब 6 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाली केवल कुछ टीमें रही हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की है, सबसे ज्यादा जीत।
3.ऑस्ट्रेलिया- 28 जीत
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा पावर हाउस मानी जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। कंगारू टीम ने 2019 में WTC के आगाज के बाद से कमाल किया है। वो अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 47 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 28 मैच जीते हैं। वहीं कंगारू टीम को सिर्फ 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 8 मैच ड्रॉ कराए।
2.इंग्लैंड- 31 जीत
पिछले कुछ साल से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम सबसे खतरनाक टीम बन चुकी है। इंग्लिश टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने ही अलग अंदाज में खेलना शुरू किया है, जिसके बाद से वो लगातार कामयाबी हासिल करते जा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने 2019 में स्टार्ट हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कमाल किया है। वो अब तक WTC के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। इंग्लैंड ने 2019 से अब तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 31 जीत हासिल की है, तो वहीं 24 मैच में हार का सामना किया है, तो 8 मैच ड्रॉ कराएं हैं।
1.भारत- 31 जीत
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का जबरदस्त दबदबा रहा है। भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तो बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया 2019 के बाद से अब तक दोनों बार WTC का फाइनल मैच खेल चुकी है। जहां टीम इंडिया भले ही एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन उन्होंने इस दौरान 52 टेस्ट मैचों में 31 मैच में जीत हासिल की है और वो नंबर-1 बने हुए हैं। भारत को इस दौरान 16 मैच में हार मिली तो वहीं 5 मैच ड्रॉ रहे।