Cricket Records: रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट में किए गए तीन कारनामे जो सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए

रोहित शर्मा की बतौर ओपनर शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा की बतौर ओपनर शानदार शुरुआत

2. एक टेस्ट सीरीज में 500 रन

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

अपने बेहद सफल करियर में सचिन तेंदुलकर एक बार भी एक टेस्ट श्रृंखला में 500 रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके। उनका एक सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70.43 की औसत से 493 रन है जो 2007-08 के दौरान भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आया था। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में, रोहित शर्मा ने अबतक सिर्फ 4 पारियों में 529 रन बना लिए हैं।

1. एक टेस्ट सीरीज में तीन शतक

Enter caption

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में तीन शतक (176, 127 और 212 रन) )लगाए हैं। इस श्रृंखला में उन्होंने 132.25 की औसत से रन बनाए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कभी भी एक टेस्ट श्रृंखला में तीन शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए। 'मास्टर ब्लास्टर' ने 11 मौकों पर एक टेस्ट श्रृंखला में दो शतक बनाए, लेकिन वह तीसरा शतक लगाने में नाकामयाब रहे।

Quick Links