3 टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है 

Neeraj
टेस्ट फॉर्मेट के इन बेहतरीन गेंदबाजों के लिए आईपीएल का ये सत्र अभी तक बेहद शानदार रहा है
टेस्ट फॉर्मेट के इन बेहतरीन गेंदबाजों के लिए आईपीएल का ये सत्र अभी तक बेहद शानदार रहा है

आईपीएल (IPL) ने भारत के साथ बाकी देशों के भी युवा और दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखाने का एक मंच प्रदान किया है। इसी के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका भी मिला है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।

आईपीएल में एक सफल गेंदबाज बनने के लिए एक गेंदबाज के पास सटीक लाइन और लेंथ का होना बहुत जरुरी है। इसके साथ किस बल्लेबाज को कब कौन सी गेंद डालनी है, इसका गेंदबाज को पहले से पता होना चाहिए। इस नियम को अपनाते हुए कुछ गेंदबाज आईपीएल में सालों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट के माहिर गेंदबाजों के रूप में पहचान बना चुके कई दिग्गज गेंदबाज अपने अनुभव का इस्तेमाल आईपीएल में करते हुए इस सीजन में विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस लेख में हम टेस्ट शैली के ऐसे ही 3 माहिर गेंदबाजों के बारे में चर्चा करेंगे जो आईपीएल के इस सीजन में अभी तक शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

3 टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है

#3 जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

हेजलवुड को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7.75 करोड़ की धनराशि खर्च करके खरीदा था
हेजलवुड को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7.75 करोड़ की धनराशि खर्च करके खरीदा था

ऑस्टेलियााई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में हेजलवुड टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर मौजूद हैं। अपने 57 टेस्ट मैचों के करियर में इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने 25.92 की शानदार औसत से 215 विकेट अपने नाम किये हैं। आईपीएल के 15वें सत्र में हेजलवुड आरसीबी के खेमे का हिस्सा हैं। बैंगलोर के लिए खेलते हुए हेजलवुड का अभी तक का आईपीएल सफर बेहद उम्दा रहा है। 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 17.20 की बेहतरीन औसत से 10 विकेट चटकाए हैं।

#2 उमेश यादव (केकेआर)

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए उमेश यादव
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए उमेश यादव

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। लेकिन 14वें सीजन में इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उमेश को कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने दो करोड़ में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा। कोलकाता ने दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को खरीदकर अपनी गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने का प्रयास किया था।

केकेआर द्वारा उमेश पर दिखाया ये भरोसा एक दम सही साबित हुआ। इस सीजन में उमेश अच्छी लय और सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। 15वें संस्करण में उमेश ने 10 मैचों में 19.07 की औसत से 15 विकेट हासिल किये हैं और पर्पल कैप की दावेदारी में बने हुए हैं।

#1 मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)

मोहम्मद शमी इस सीजन गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं
मोहम्मद शमी इस सीजन गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं

आईपीएल के मौजूदा सीजन में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी पहले गेंदबाज हैं। शमी गुजरात के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका में खेल रहे हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी द्वारा दिखाए गए भरोसे का पूरी तरह से सम्मान किया है। इस संस्करण में 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 15 विकेट झटके हैं जिसमें इनका इकॉनमी रेट 7.56 का रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar