Team India Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दिनों सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी हैं। इस मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया भी तैयार है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मिनी वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जहां भारत ने पहले दोनों ही मैच अपने नाम कर जबरदस्त आगाज किया है। लेकिन इस जीत में भी टीम इंडिया कुछ जगह पिछड़ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये कुछ चीजें भारत को मुश्किल में डाल सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 सबसे बड़ी चुनौतियां जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के सामने नजर आ रही है।
3. बैटिंग ऑर्डर में कंफ्यूजन
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को तय नहीं कर पाया है। ओपनिंग में पहले मैच में यशस्वी-रोहित की जोड़ी उतरी थी। तो वहीं दूसरे मैच में गिल और रोहित दिखे। इसके बाद नंबर-3 पर पहले मैच में गिल और दूसरे मैच में विराट खेले। चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर जरूर हैं। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को काफी नीचे धकेल दिया गया है। इस वजह से उनमें भी लय नहीं दिखी। इस बात से लगता है कि टीम मैनेजमेंट अभी भी बैटिंग ऑर्डर को लेकर कंफ्यूज हो रहा है।
2. विराट कोहली और केएल राहुल की फॉर्म बनी चिंता
आईसीसी का एक बड़ा और अहम टूर्नामेंट ठीक सामने खड़ा है। लेकिन टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट की सबसे बड़ी ताकत में अभी भी कमजोरी नजर आ रही है। रोहित शर्मा का फॉर्म भले ही अच्छी खबर है। लेकिन फिर भी जिस तरह से विराट कोहली की फॉर्म और साथ ही केएल राहुल की खराब लय नजर आ रही है। वो टीम के लिए बड़ी टेंशन का काम कर रही है। राहुल दोनों ही वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर सके। तो वहीं विराट भी सिर्फ 5 रन बनाकर कटक में विकेट दे बैठे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये दोनों बल्लेबाज चिंता साबित हो रहे हैं।
1. पेस बॉलिंग अटैक में नहीं दिख रहा है विश्वास
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अनफिट हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। लेकिन उनके अलावा बाकी का पेस बॉलिंग अटैक कमजोर नजर आ रहा है। भारत की टीम में मोहम्मद शमी से लेकर हर्षित राणा और साथ ही हार्दिक पांड्या भी पेस अटैक में मौजूद हैं। लेकिन इन तीनों में पूरी तरह से विश्वास नहीं दिख रहा है।