England Team Comeback Formula : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक पूरी से तरह भारतीय टीम का ही दबदबा रहा है। टीम इंडिया ने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली है और अगर वो तीसरा मैच जीतते हैं तो फिर सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो जाता है। इंग्लैंड को इस तीसरे मैच में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा, तभी वो जीत हासिल कर सकते हैं।
हम आपको वो तीन चीजें बताते हैं जिसे लागू करके इंग्लैंड भारत के खिलाफ तीसरे मैच में जीत हासिल कर सकती है।
3.बल्लेबाजों को बनाने होंगे ज्यादा से ज्यादा रन
अगर इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करती है तो फिर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना होगा। पहले मैच में तो टीम ने साधारण सा लक्ष्य दिया था और दूसरे मैच में भी इतना बड़ा टोटल नहीं था जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। ऐसे में इंग्लिश टीम को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। खासकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा। इसके अलावा लोअर ऑर्डर को भी अच्छी तरह से मैच को फिनिश करना आना चाहिए।
2.जोस बटलर के अलावा बाकी बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन
इंग्लैंड की टीम अभी तक बहुत ज्यादा जोस बटलर के ऊपर ही डिपेंड रही है। दोनों ही मैचों में बटलर ने धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे। अगर इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करनी है तो फिर जोस बटलर के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। अगर बाकी प्लेयर रन बनाएंगे तभी टीम के ऊपर से भार कम हो पाएगा और टीम बड़ा स्कोर बना पाएगी।
1.प्रमुख गेंदबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
इंग्लैंड के लिए अभी तक गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। अगर टीम को इस सीरीज में वापसी करनी है तो फिर मेन गेंदबाजों का चलना बहुत जरूरी है। जोफ्रा आर्चर की पिछले मैच में काफी पिटाई हुई थी। उन्होंने अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला था। ऐसे में आर्चर को जिम्मेदारी लेनी होगी और ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने होंगे, तभी इंडियन टीम मैच में वापसी कर सकती है।