How Indian Team Could Make a Comeback In Brisbane Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं। इसी वजह से टीम इंडिया के लिए अब इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन तरीके कौन-कौन से हैं जिससे टीम इंडिया ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में वापसी कर सकती है।
3.ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द समेटा जाए
भारत को खेल के तीसरे दिन सबसे पहला काम यह करना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द समेट दिया जाए। ऑस्ट्रेलिया को 450 के पहले ऑल आउट करना होगा। अगर भारतीय टीम ने कंगारु टीम को 500 रन बनाने दिए तो फिर मैच में टीम इंडिया काफी पीछे हो जाएगी। इसी वजह से उन्हें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना होगा।
2.बल्लेबाजी में भारत को मिले बेहतर शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया को 450 के अंदर समेटने के बाद भारत को पहला काम यही करना होगा कि भारत की सलामी जोड़ी काफी जबरदस्त शुरुआत दे। अगर सलामी बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर दी तो फिर एक मजबूत स्कोर की नींव तैयार हो सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया जा सकता है। अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में बढ़त हासिल करनी है तो फिर इसके लिए सलामी बल्लेबाजों का चलना जरुरी होगा। किसी एक बल्लेबाज को मैराथन पारी खेलनी होगी।
1.ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 से कम स्कोर पर समेट जाए
भारत को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें कम से कम स्कोर पर समेटना होगा। अगर टीम इंडिया मेजबान टीम को दूसरी पारी में 200 से कम स्कोर पर ऑल आउट कर देती है तो फिर भारतीय टीम मैच में वापसी कर सकती है। इसके लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों को भी विकेट चटकाने होंगे।