IND vs NZ: 3 चीजें जो भारत को Champions Trophy फाइनल में जरूर करनी चाहिए, जीत हो जाएगी पक्की!

Neeraj
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Team India should do these things vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होने जा रहा है। इस मैच से पहले तक भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वे फाइनल में भी गलती करने से बचना चाहेंगे। भारतीय टीम ने 2023 में फाइनल मैच को लेकर रणनीति में बड़ी चूक कर दी थी जिसका खामियाजा उन्हें हार के साथ भुगतना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम रणनीति में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। वर्तमान फॉर्म को देखते हुए तो भारतीय टीम काफी खतरनाक दिख रही है, लेकिन उनकी रणनीतियों में थोड़ा और सुधार हो सकता है। एक नजर डालते हैं उन तीन चीजों पर जो फाइनल में भारत को सही करनी होगी।

Ad

#3 रोहित शर्मा को बीच के ओवरो में करना होगा तेज गेंदबाजों का अधिक इस्तेमाल

चार स्पिनर्स के साथ खेलने की रणनीति भारतीय टीम के काफी काम आ रही है, लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजों का अधिक इस्तेमाल करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित ने बीच के ओवरों में मोहम्मद शमी का शानदार इस्तेमाल किया था। न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के अधिकतर बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं।

Ad

खास तौर से कुलदीप यादव के खिलाफ डैरिल मिचेल और टॉम लेथम के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। ऐसे में बीच के ओवरों में शमी और हार्दिक पांड्या को लाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा सकती है।

#2 खराब फॉर्म के बावजूद कुलदीप यादव पर दिखाया जाए भरोसा

चोट से वापस आने के बाद कुलदीप की गेंदबाजी में पुरानी धार नहीं दिख रही है और इसी कारण टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद पिछले दो साल में वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके ऊपर भरोसा बनाए रखा जाना चाहिए। दुबई की पिच को देखते हुए अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा विकेट निकालने के लिए कुलदीप से अच्छे विकल्प नहीं होंगे।

#1 भारत को करना होगा माइकल ब्रेसवेल पर आक्रमण

कीवी टीम के लिए ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल स्पिनर की पूरी भूमिका निभा रहे हैं। यदि उनके ऊपर आक्रमण किया गया तो इससे कीवी टीम पर दबाव आएगा क्योंकि तब मिचेल सैंटनर बदलाव करने के लिए मजबूर होंगे। रचिन रवींद्र गेंदबाजी में उतने भरोसेमंद विकल्प नहीं हैं क्योंकि वह अक्सर रडार मिस कर जाते हैं। ऐसे में यदि ब्रेसवेल पर आक्रमण किया गया तो बीच के ओवरों में भारतीय टीम का दबदबा हो सकता है। बीच के ओवरों में ही ताबड़तोड़ रन बनाते हुए भारत ने 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम को हराया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications