रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ऑक्शन में चतुराई दिखानी होगीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एक भी बार खिताब तक नहीं पहुंच सकी है। आरसीबी की टीम आईपीएल के इतिहास में पहले ही सीजन से खेल रही है। इस टीम में हर सीजन में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले हैं, लेकिन उन्हें अब तक बड़े नाम खिताब तक नहीं ले जा सके हैं। आरसीबी ने साल 2016 में जरूर फाइनल मैच में जगह बनायी थी, लेकिन तब भी वो टाइटल से दूर ही रह गए। इस बार आरसीबी की टीम को अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है, लेकिन इससे पहले फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन के दौरान एक अच्छी संतुलित टीम तैयार करनी होगी।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेंशन में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। इन 3 नामों को रिटेन करने के बाद अब उन्हें ऑक्शन में पूरी योजना के साथ उतरना है।ऑक्शन में एक टीम के पास अधिकतम 90 करोड़ रुपये खर्च करने की छूट है। ऐसे में ऑक्शन के लिए आरसीबी की टीम के पास अब 57 करोड़ रुपये पर्स में मौजूद है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 चीजें जो आरसीबी को ऑक्शन में नहीं करनी चाहिए।3 चीजें जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आगामी मेगा ऑक्शन के दौरान नहीं करनी चाहिए #1 नए चेहरों पर ना खर्चें ज्यादा पैसा View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल का ऑक्शन आने वाला है, जिसे लेकर सभी फ्रेंचाइजी अपनी योजना बनाने में जुट गई हैं। ऑक्शन में आरसीबी की टीम भी खास रणनीति के साथ उतरने जा रही है। आरसीबी को यहां ऑक्शन में नए चेहरों पर बड़ा दांव लगाने से बचना होगा। अक्सर ही ऑक्शन में आरसीबी का मैनेजमेंट नए और अनजान से चेहरों पर खूब पैसा लगाते रहते हैं। जैसे कि उन्होंने साल 2017 में टायमल मिल्स को 12 करोड़ रुपये की रकम दे डाली थी। ऐसे में आरसीबी को देशी हों या विदेशी, नए और अनुभवहीन खिलाड़ियों की बोली में बड़ा पैसा लगाने की आदत से बचना होगा। जिससे उनकी रणनीति में ज्यादा दिक्कत ना हो।