3 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी से अच्छा किया है

एम एस धोनी और विराट कोहली अलग-अलग किस्म के कप्तान हैं
एम एस धोनी और विराट कोहली अलग-अलग किस्म के कप्तान हैं

1.जीत की आदत

विराट कोहली ने जब से कप्तानी संभाली है, तब से भारतीय टीम के जज्बे में नतीजतन काफी बदलाव आया है। टीम हर मैच में जीत हासिल करना चाहती है, जो कोहली की एक खास पहचान है। 2014 में एडिलेड टेस्ट में टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 364 रन चाहिए थे। सच्चाई को समझते हुए अन्य कप्तान मैच में ड्रा के लिए जाते। लेकिन कोहली ने मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश की।

भारत ये मैच 48 रन से हार गया था, लेकिन कोहली ने इस मैच में 141 रन की पारी खेलकर अपनी सोच की झलक दिखा दी थी। विराट कोहली की ही कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में हराया और ऐसा करने वाली वो पहली एशियन टीम बने।

Quick Links