3 नो बॉल जिनसे भारतीय क्रिकेट टीम को हुआ बड़ा नुकसान

अहम मौकों पर नो बॉल फेंकने से पूरे टूर्नामेंट पर असर पड़ता है और आपकी टीम हारकर बाहर हो सकती है।
अहम मौकों पर नो बॉल फेंकने से पूरे टूर्नामेंट पर असर पड़ता है और आपकी टीम हारकर बाहर हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह vs पाकिस्तान

जसप्रीत बुमराह की इस नो बॉल के कारण पूरे मैच का रुख बदल गया और टीम को हार mi
जसप्रीत बुमराह की इस नो बॉल के कारण पूरे मैच का रुख बदल गया और टीम को हार मिली

इस नो बॉल गेंद को शायद ही कोई भूल सकता है। 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फखर जमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का पाँव क्रीज से बाहर था। विकेट के पीछे जमान को चौथे ओवर में तीन रन पर कैच कर लिया गया था लेकिन यह नों बॉल थी। इस गेंद के कारण भारत को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। फखर जमान ने शतक जड़ा और पाकिस्तान ने 338 रन बनाए। भारत को मैच में 180 रन से हार का सामना करना पड़ा तथा बुमराह की काफी आलोचना हुई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma