CSK vs RCB at Chepauk : आईपीएल 2025 में 28 मार्च, शुक्रवार को एक ब्लॉकबस्टर मैच होने जा रहा है। जहां एक तरफ 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी तरफ अपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम होगी। इस मैच का फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है जिसके लिए चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम किसी गढ़ से कम नहीं रहा है। जहां उन्हें हराना कभी आसान नहीं रहा है। उसी चेपॉक में वो आरसीबी टीम के सामने खेलने उतरेगी।
आईपीएल में दो सबसे फेवरेट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जब एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपने पूरे शबाब पर होने की उम्मीद है। इस मैच में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है। CSK की टीम का RCB के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में एक तरफा जलवा रहा है। जिसमें से चलिए आपको बताते हैं वो 3 मैच जहां आरसीबी को सीएसके के हाथों चेपॉक स्टेडियम में मिली करारी हार। जिसे फैंस आज तक नहीं भूल पाए होंगे।
3.आईपीएल 2019- सात विकेट से हराया
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कई मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें साल 2019 के सत्र में चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी की टीम सीएसके के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। जहां उन्होंने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने आरसीबी को सिर्फ 70 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया और इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।
2.आईपीएल 2015- 24 रन से हाराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में आरसीबी के चेपॉक में एक बड़ी मात साल 2015 में दी थी। जहां भले ही चेन्नई ने ये मैच तो 24 रन से ही जीता था। लेकिन इस मैच में वो सिर्फ 148 रन बनाकर भी इतने मार्जिन से जीत गए। चेपॉक में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 9 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल किया और आरसीबी को आखिरी ओवर में 124 रन के स्कोर पर समेट दिया और मैच को 24 रन से अपने नाम किया।
1.आईपीएल 2011 फाइनल- 58 रन से हराया
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 2011 में फाइनल मैच खेला गया था। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में आरसीबी की टीम को सीएसके ने करारी शिकस्त दी। यहां इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद आरसीबी को उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन के स्कोर पर ही थाम लिया और मैच को 58 रन से अपने नाम किया।