3 times Hasin Jahan slams Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को काफी समय बीत गया है, लेकिन तलाक के इतने साल बाद भी उनकी पूर्व पत्नी मोहम्मद शमी उनके ऊपर आरोप लगाती हुई नजर आती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद ही दोनों के रिश्ते में खटपट शुरु हो गई थी।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से अलग होते वक्त उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसमें दूसरी औरतों के साथ संबध, घरेलू हिंसा, मारपीट जैसे आरोप भी शामिल थे। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है, जिसका नाम आयरा है। हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे मौकों के बारे में बताएंगे जब हसीन जहां ने खुलकर सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी पर निशाना साधा, इसमें एक मामला बेटी आयरा से भी जुड़ा है।
तीन ऐसे मौके जब हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर साधा निशाना
3. मेरी बेटी को मेरे जैसा पति ना मिले
हसीन जहां ने अभी हाल ही एक बार फिर शमी पर निशाना साधा था। हसीन जहां ने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा था कि आप लोग दुआ कीजिए मेरी बेटी के लिए। मेरी किस्मत में जैसा औरतबाज मिला मेरी बेटियों को न मिले। आगे हसीन जहां लिखती हैं कि मैं तो अल्लाह ताला से दुआ करती हूं कि औरतबाज शौहर किसी की भी बेटी को न मिले।
2. दुश्मनों में मेरे पति भी शामिल हैं
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर 13 जनवरी को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि कभी-कभी कुदरत जानबूझकर ऐसे लोगों से मिला देती है जो आपको जलील करते हैं। आपसे बैर रखते हैं। आपकी बुराईयां करते हैं। जो आप में होते भी नहीं हैं। इसका मतलब ये है कि तरक्की की राहें खुल रही हैं। और आप जरूर तरक्की करेंगे। क्योंकि अगर किसी के कहने से कुछ होता तो पूरी दुनिया खत्म हो जाती।' इस पोस्ट पर हसीन जहां ने कैप्शन पर लिखा था कि बस कभी-कभी बुरा लगता है, अल्लाह ने दुश्मनों में मेरे हसबैंड (पति) को भी शामिल किया है। जिस इंसान से मेरी जिंदगी थी, उसी इंसान को निहायती घटिया, बनाकर खड़ा कर दिया।'
1. बेटी आयरा को लेकर भी मोहम्मद शमी पर साधा निशाना
हसीन जहां और मोहम्मद शमी एक दूसरे से अलग रह रहे हैं, यह तो जग जाहिर है। अभी कुछ महीने पहले मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले थे। उन्होंने अपनी बेटी को शॉपिंग भी कराई थी। जिसके बाद हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि आखिरकार शमी अहमद (मोहम्मद शमी) को बेटी से मिलना भी याद आ गया है वो भी 6 साल बाद। अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है वरना अपराधी कभी भी इंसानियत दिखाता ही नहीं। आगे की खबर बेटी से मिलने के बाद होगी। कहां-कहां कैमरा लगेगा और क्या स्क्रिप्टिंग सीन बनेगी सार्वजनिक सहानुभूति के लिए।