Hasin Jahan slams her enemies: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। हसीन जहां की अधिकतर पोस्ट को देखकर लगता है कि वह अपने जीवन में काफी परेशान हैं जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करती रहती हैं।
हसीन जहांं पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर कर रही हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। उन्होंने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की भड़ास निकाली है।
हसीन जहां ने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए दुश्मनों को बनाया निशाना
हसीन जहां ने अपनी पोस्ट में अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि अल्लाह मेरी नन्ही सी बेटी के हर एक आंसू का बदला लेना मेरे महबूब अमीन, मेरी बेटी का बचपन मेरे दुश्मन छीनकर खुद के बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। तू सब कुछ देख रहा है मेरे रब, तू सबकी सच्चाई को बखूबी जानता है, मैं इंतजार में हूं तेरे फैसले का मेरे अल्लाह।
हसीन जहांं किसे अपना दुश्मन बता रही हैं, यह तो वह खुद ही जान सकती हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनकी बेटी के बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं तो कोई हसीन जहां और मोहम्मद शमी के रिश्ते की बात कर रहा है।
हसीन जहां ने इन जगहों पर औरतों को नौकरी देने से किया मना
हसीन जहां ने अपनी पिछली पोस्ट में औरतों पर निशाना साधा था। उन्होंने अपनी पोस्ट में औरतों के लिए कहा था कि कुछ खास स्थानों, जैसे-जज, स्कूल, अस्पताल जैसी जगहों पर औरतों को नौकरी नहीं मिलनी चाहिए। हसीन जहां का मानना है कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है।
बता दें कि हसीन जहां भले ही अपनी शादी से खुश ना हों लेकिन फैंस आज भी चाहते हैं कि वो और मोहम्मद शमी एक हो जाएं। इन दोनों के अलग हो जाने के बाद भी फैंस इनके एक होने की उम्मीद लगाए हुए हैं।