Hasin Jahan romantic Instagram reel: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से वाहवाही लूटी लेकिन फिर वो इंजर्ड हो गए। इसके बाद उनकी वापसी का इंतजार जारी रहा जो लगभग एक साल बाद खत्म हुआ। शमी ने रणजी ट्रॉफी से वापसी की और अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो हसीन जहां से तलाक लिए काफी समय बीत गया है लेकिन आज भी दोनों के रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख लग रहा है उन्हें फिर से प्यार हो गया है।
हसीन जहां ने शेयर की खास पोस्ट
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और रील शेयर करती रहती हैं। पिछली दो पोस्ट से हसीन जहां दूसरी औरतों पर निशाना साध रही हैं, वहीं शनिवार शाम उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर प्यार भरी रील शेयर की है, जिसमें हसीन जहां ने अपनी तस्वीर पर बहुत ही प्यार सॉन्ग (तुम इतने क्यूट क्यों हो) लगाया है। लग रहा है कि हसीन जहां को फिर से प्यार हो गया है। वहीं फैंस भी हसीन जहां को शादी कर दोबारा घर बसाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां का कोई अफेयर सामने नहीं आया है, जिससे कहा जा सके कि वह किसी को डेट कर रही हैं।
बता दें कि हसीन जहां की मोहम्मद शमी से दूसरी शादी है। उनके पहले पति सैफुद्दीन थे, जिनसे पारिवारिक और आपसी मतभेद के कारण दोनों का तलाक हो गया था। सैफुद्दीन से तलाक के बाद वे फिर केकेआर की टीम के साथ जुड़ गईं। इसी दौरान 2012 में उनकी मुलाकात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई।
हसीन जहां उस वक्त केकेआर की टीम में चीयरलीडर की भूमिका में थीं और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा थे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2014 में शादी कर ली थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरु हो गई थी। नतीजन शमी और हसीन जहां अब अलग-अलग रह रहे हैं।