3 ऐसे मौके जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को किया हासिल

Australia v India: 4th Test: Day 5 - Source: Getty
Australia v India: 4th Test: Day 5 - Source: Getty

3 times indian team chase more than 300 runs in tests : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला अब टीम इंडिया की पहुंच से दूर होता जा रहा है। भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो फिर 300 से ज्यादा के टार्गेट को चेज करना होगा जो ऑस्ट्रेलिया की पिच पर इतना आसान भी नहीं है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया टेस्ट मैच में इससे पहले 300 से ज्यादा का टारगेट चौथी पारी में हासिल नहीं कर पाई है। इससे पहले भी भारतीय टीम तीन बार 300 से ज्यादा का टारगेट टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में हासिल कर चुकी है।

3.ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 का टारगेट (2021)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में साल 2021 में हराया था। उस वक्त टीम इंडिया ने 328 रनों का टारगेट चौथी पारी में हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी थी। भारत के लिए ऋषभ पंत ने चौथी पारी में नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। शुभमन गिल ने भी शानदार 91 रन बनाए थे।

2.इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन के लक्ष्य का पीछा (2008)

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 316 रन बनाए थे। जवाब में भारत की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 241 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। एंड्रयु स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड ने भारत के सामने 387 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए शानदार शतक लगाया। वहीं वीरेंदर सहवाग ने सिर्फ 68 गेंद पर 83 और गौतम गंभीर ने 66 रन बनाए थे। इसके अलावा युवराज सिंह 85 रन बनाकर नाबाद रहे थे और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 4 ही विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

1.वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रनों के लक्ष्य का पीछा (1976)

भारतीय टीम ने साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रनों के टार्गेट का पीछा किया था। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 359 रन बनाए थे और जवाब में भारत की टीम 228 रन ही बना पाई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 271 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और भारत के सामने 400 से ज्यादा का टारगेट रखा था। इसके बाद सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ ने जबरदस्त शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications