Mohammad Rizwan slow batting: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है। अमेरिका के बाद टीम को रविवार को भारत के खिलाफ 6 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 120 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई। पाकिस्तानी टीम की हार का एक बड़ा कारण मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी रही।
हालांकि यह पहली बार नहीं था, जब रिजवान की धीमी पारी के कारण पाकिस्तान को टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो। इस आर्टिकल में हम उन 3 टी20 मैचों का जिक्र करने जा रहे हैं, जब मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी पाकिस्तानी की हार का कारण बनी।
इन 3 मौकों पर रिजवान की धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा
3. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंद पर 67 रन की पारी खेली थी। टी20 फॉर्मेट के लिहाज से यह काफी धीमी पारी थी। रिजवान का विकेट मैच में 18वें ओवर में गिरा था। उनके इतने देर तक क्रीज पर बने रहने की वजह से बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों को ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका नहीं मिला था। रिजवान की धीमी पारी की वजह से पाकिस्तान मुकाबले में 15-20 रन कम बना पाई थी और कंगारू टीम ने यह महत्वपूर्ण मुकाबला 19 ओवर में अपने नाम कर लिया।
2. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2022 फाइनल
एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे। पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी को देखकर उन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा था।
हालांकि मैच में मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 49 गेंदों में 112.24 के मामूली स्ट्राइक रेट से 55 रन की पारी खेली। वह शुरुआत से 16 ओवर तक क्रीज पर बने रहे लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाए। उनकी पारी ने टीम पर दबाव बनाया और उनके आउट होते ही पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 का ही स्कोर बना पाई।
1. भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 119 रन बनाए थे। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 120 रन की जरूरत थी। शुरुआत में यही लगा कि पाकिस्तान मुकाबले में आसानी के साथ जीत दर्ज कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाकिस्तान के लिए मैच में मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाजी करने आए और 14 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में सिर्फ 31 रन बना सके। रिजवान ने पूरा समय लिया था और सेट थे लेकिन वह बड़े शॉट नहीं खेल पाए और फिर गलत समय पर आउट हो गए। उनकी धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान पर भारी पड़ी और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।