2. श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में 133 रनों की शानदार पारी
2012 के कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की बेहतरीन शतकों की बदौलत 4 विकेट पर 320 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
नेट रन रेट की वजह से भारत को 321 रनों के विशाल टार्गेट को 40 ओवर के अंदर ही हासिल करना था। इसका मतलब ये हुआ कि भारतीय टीम को शुरुआत से ही 8 से ज्यादा की रन रेट रखनी थी।
86 रन तक भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। गंभीर 63 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद कोहली ने सुरेश रैना के साथ 120 रनों की अविजित साझेदारी कर भारतीय टीम को 36.4 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सुरेश रैना 24 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे और विराट कोहली ने सिर्फ 86 गेंद पर 133 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस मुकाबले से विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही पहचान बन गई। लसिथ मलिंगा इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे और 7.4 ओवर में 96 रन खर्च कर डाले थे।