3 धाकड़ ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

delhi capitals may target these 3 top allrounder in ipl 2025 mega auction glenn maxwell rachin ravindra rahul tewatia
दिल्ली कैपिटल्स की इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर होगी नजर (Photo Credit: getty images)

3 Allrounders Delhi Capitals Might Target in IPL 2025 Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब जीत नहीं पाई है। इस दौरान सीजन-दर-सीजन टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले, लेकिन बावजूद इसके दिल्ली कैपिटल्स को खिताबी जीत हासिल करने में सफलता नहीं मिली। टी20 क्रिकेट में संभवत: ऑलराउंडर खिलाड़ियों का अहम योगदान माना जाता है, जो बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाने के साथ ही अहम मौके पर गेंदबाजी की कमान संभालते हुए विकेट लेने में भी माहिर हों। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की बात करें तो फिलहाल टीम में अक्षर पटेल के अलावा कोई बड़ा अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है। ऐसे में आज हम आपको उन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।

इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर होंगी Delhi Capitals की नजरें

3. रचिन रविंद्र

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे रचिन रविंद्र को संभवत: सीएसके मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। ऐसे में रचिन रविंद्र दिल्ली कैपिटल्स की पसंद हो सकते हैं। दरअसल, रचिन रविंद्र सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालने के अलावा गेंदबाजी करने में माहिर हैं। जाहिर तौर पर रचिन रविंद्र की काबिलियत दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। रचिन ने आईपीएल 2024 में कुल 10 मुकाबले खेलते हुए 222 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

2.राहुल तेवतिया

भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते देखा गया था। इस दौरान राहुल तेवतिया ने आखिरी के ओवरों में बल्ले से कई शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए भी राहुल तेवतिया ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। आंकड़ों पर नजर डालें तो राहुल तेवतिया ने आईपीएल करियर में कुल 93 मुकाबले खेलते हुए 1013 रन बनाने के साथ ही 32 विकेट भी हासिल किए हैं। हालांकि, उन्हें गेंदबाजी के उतने मौके हासिल नहीं हुए हैं। भारतीय ऑलराउंडर के तौर पर राहुल तेवतिया दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी पसंद साबित हो सकते हैं।

1. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मुख्य रूप से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार टी20 के शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 134 मैच खेलते हुए 2771 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान 37 विकेट भी हासिल किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स खेमे में फिलहाल अनुभवी विदेशी ऑलराउंडर की भारी कमी है, जिसके चलते आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में संभवत: दिल्ली कैपिटल्स मैक्सवेल पर निशाना साध सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now