#2 अजिंक्य रहाणे (इंग्लैंड में रिकॉर्ड- 10 टेस्ट: 556 रन, औसत - 29.26, शतक - 1, अर्द्धशतक - 1)
2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनर मुरली विजय के बाद सर्वाधिक रन अजिंक्य रहाणे ने ही बनाये थे। उस दौरे पर भारत को जो एकमात्र टेस्ट जीत हासिल हुयी थी उसमे रहाणे ने एक शानदार शतक लगाया था। हालांकि, रहाणे का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण रहा है। उन्होंने पिछले साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एमसीजी टेस्ट में कप्तान करते हुए शानदार पारी खेली थी लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है।
रहाणे को विदेशों में भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और इसका सबसे बड़ा कारण उनका विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन है। हालांकि इंग्लैंड में उनका अभी तक श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं रहा है। ऐसे में उपकप्तान रहाणे के लिए अपनी बल्लेबाजी से आगामी दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।
#1 विराट कोहली (इंग्लैंड में रिकॉर्ड - 10 टेस्ट: 727 रन, औसत - 36.35, शतक - 2, अर्द्धशतक - 3)
साल 2014 का भारत का इंग्लैंड का दौरा विराट कोहली के लिए बहुत ही भयानक साबित हुआ था। यह बल्लेबाज पूरी टेस्ट सीरीज जेम्स एंडरसन के सामने संघर्ष करता रहा और कभी सफल नहीं हुआ। हालांकि जब इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर विराट 2018 में गए तो उन्होंने अपने बल्ले के दमखम से सभी को अपना कायल बना दिया। पिछले दौरे पर विराट के बल्ले से 593 रन आये थे और इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ उनके टेस्ट रिकॉर्ड में सुधार देखने को मिला। हालांकि अभी भी उनका औसत 40 से कम का है। विराट एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर अपने पिछले प्रदर्शन को तुक्का नहीं साबित नहीं करना चाहेंगे।