आईपीएल का ये सीजन अभी तक काफी शानदार साबित हुआ है। फैंस को रोज कई शानदार मुकाबले आईपीएल 2020 में देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है तो वहीं कई पुराने खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।
मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन और सैम करन जैसे खिलाड़ियों ने अभी तक इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। वहीं युवा खिलाड़ियों की अगर बात करें तो देवदत्त पडिक्कल, रबि विश्नोई, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अब्दुल समद और राहुल तेवतिया जैसे प्लेयर्स ने सबको प्रभावित किया है।
वहीं आईपीएल के इस सीजन कई ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने पिछले सीजन तो जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन अभी तक इनका प्रदर्शन इनके नाम के अनुरूप नहीं रहा है। इस लिस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ियों के नाम हैं।
ये भी पढ़ें: केकेआर की जीत के बाद कमलेश नागरकोटी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन जबरदस्त खेल दिखाया था लेकिन इस सीजन अभी तक फ्लॉप रहे हैं। आईए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन - कौन से हैं।
आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं
3.जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन के पहले 3 मैचों में उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे और उनकी इकॉनमी महज 6.63 की रही थी।
हालांकि इस आईपीएल सीजन की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह अभी तक काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9.75 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, जबकि इस दौरान 3 ही विकेट उनको मिला है। बुमराह जैसे गेंदबाज का इस तरह से महंगा साबित होना सबको हैरान कर रहा है।
ये भी पढ़ें: एलिसी पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर