IPL 2020 - पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल का ये सीजन अभी तक काफी शानदार साबित हुआ है। फैंस को रोज कई शानदार मुकाबले आईपीएल 2020 में देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है तो वहीं कई पुराने खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।

Ad

मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन और सैम करन जैसे खिलाड़ियों ने अभी तक इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। वहीं युवा खिलाड़ियों की अगर बात करें तो देवदत्त पडिक्कल, रबि विश्नोई, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अब्दुल समद और राहुल तेवतिया जैसे प्लेयर्स ने सबको प्रभावित किया है।

वहीं आईपीएल के इस सीजन कई ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने पिछले सीजन तो जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन अभी तक इनका प्रदर्शन इनके नाम के अनुरूप नहीं रहा है। इस लिस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ियों के नाम हैं।

ये भी पढ़ें: केकेआर की जीत के बाद कमलेश नागरकोटी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन जबरदस्त खेल दिखाया था लेकिन इस सीजन अभी तक फ्लॉप रहे हैं। आईए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन - कौन से हैं।

आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं

3.जसप्रीत बुमराह

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन के पहले 3 मैचों में उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे और उनकी इकॉनमी महज 6.63 की रही थी।

Ad

हालांकि इस आईपीएल सीजन की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह अभी तक काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9.75 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, जबकि इस दौरान 3 ही विकेट उनको मिला है। बुमराह जैसे गेंदबाज का इस तरह से महंगा साबित होना सबको हैरान कर रहा है।

ये भी पढ़ें: एलिसी पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर

2.क्विंटन डी कॉक

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पिछले आईपीएल सीजन 16 मैचों में 35.26 की शानदार औसत और 132 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए थे।

Ad

हालांकि इस सीजन की अगर बात करें तो क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन पहले 3 मैचों में उतना अच्छा नहीं रहा है। वो अभी तक 16 की औसत से 48 रन ही बना पाए हैं, इसमें से भी एक मैच में उनका उच्चतम स्कोर 33 रन था। इसका मतलब ये हुआ कि वो 2 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

1.विराट कोहली

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली का नाम देखकर आप सब चौंक गए होंगे क्योंकि ऐसा काफी कम ही होता है कि उनके बल्ले से रन ना निकलें।

विराट कोहली ने पिछले सीजन 14 मैचों में 33 की औसत से 464 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। वहीं अगर इस सीजन की बात करें तो पहले 3 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन ही निकले हैं। इसमें से भी एक मैच में उनका हाईएस्ट स्कोर 14 रन था। हालांकि विराट कोहली जिस स्तर के बल्लेबाज हैं उन्हें फॉर्म में आते देर नहीं लगेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications