IPL 2022 का 46वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई ने 13 रनों से जीता था। चेन्नई की जीत में उनके अनकैप्ड गेंदबाज मुकेश चौधरी ने गेंदबाजी में मुख्य भूमिका निभाई। मुकेश ने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए और यह उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो कि सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आया है।
आइए हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
3 अनकैप्ड गेंदबाज जिन्होंने IPL में SRH के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए
#3 प्रसिद्ध कृष्णा - कोलकाता नाइट राइडर्स, 2018

IPL 2018 का 54वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में केकेआर की ओर खेलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.50 का था। प्रसिद्ध ने शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन और राशिद खान का विकेट लिया था। प्रसिद्ध कृष्णा साल 2018 में एक अनकैप्ड खिलाड़ी थे और सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ किसी अनकैप्ड गेंदबाज द्वारा किया गया यह तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था। प्रसिद्ध का इंटरनेशनल डेब्यू 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था।
#2 मयंक मार्कंडे - मुंबई इंडियंस, 2018

इस लिस्ट में दूसरा नाम मयंक मार्कंडे का है। मयंक ने भी IPL 2018 के मैच नंबर 7 में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। मयंक ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.75 का था। मयंक ने रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे और शाकिब अल हसन का विकेट लिया था। मयंक भी साल 2018 में एक अनकैप्ड खिलाड़ी थे और हैदराबाद के खिलाफ किसी अनकैप्ड गेंदबाज द्वारा किया गया यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मयंक का इंटरनेशनल डेब्यू 24 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में मात्र एक ही मैच खेला है।
#1 अंकित राजपूत - पंजाब किंग्स, 2018

आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड गेंदबाज अंकित राजपूत ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। IPL 2018 का 25वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। मैच में अंकित राजपूत ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट मात्र 3.50 का था। अंकित ने शिखर धवन, केन विलियम्सन, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे और मोहम्मद नबी का विकेट लिया था। अंकित का इंटरनेशनल डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है, लिहाजा वह अभी भी एक अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज हैं।