आईपीएल (IPL) का रोमांच जारी है और इस बार इस सीजन का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। 19 सितम्बर से शुरू हुए इस चरण में अभी तक दो ही मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबलों में कुछ जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले। हालांकि भारत के बजाय यूएई में मैचों के होने से पहले चरण में अच्छा करने वाली कई टीमों को यहां नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। देखना होगा कि कौन सी टीमें अपने आप को यहां की परिस्थितियों में जल्दी से ढाल लेंगी।आईपीएल के हर सीजन अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है। कई अनकैप्ड खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे में इस लीग में इन खिलाड़ियों के पास अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दुनिया भर के जानकारों को प्रभावित करने का सुनहरा मौका होता है। इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग भी माना जाता है क्योंकि यहां प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत ज्यादा है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने डेब्यू मैच में अच्छा करना आसान नहीं होता है लेकिन कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में यादगार प्रदर्शन किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं। 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने IPL डेब्यू पर यादगार प्रदर्शन किया #3 वेंकटेश अय्यरIndianPremierLeague@IPLUnacademy Lets Crack It Sixes of the Match award between @KKRiders and @RCBTweets goes to Venkatesh Iyer.@Unacademy #LetsCrackIt #VIVOIPL11:29 AM · Sep 20, 2021123585Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award between @KKRiders and @RCBTweets goes to Venkatesh Iyer.@Unacademy #LetsCrackIt #VIVOIPL https://t.co/9ovTFG3LRbआईपीएल 2021 के पहले चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था और टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर मौजूद थी। पहले चरण में टीम ने ओपनिंग क्रम के लिए शुभमन गिल के साथ कई विकल्प आजमाए लेकिन कोई भी विकल्प सफल साबित नहीं हुआ। हालांकि दूसरे चरण के पहले मुकाबले में टीम ने अनकैप्ड वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका दिया और उन्हें गिल के साथ पारी की शुरुआत का मौका भी मिला।अपने डेब्यू मैच में अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और आरसीबी के 93 रन के लक्ष्य को अपनी टीम के लिए आसानी से हासिल करने में मदद की। अय्यर ने 27 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाये तथा अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया।