#2 जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाजी के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल की ही खोज हैं। बुमराह ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। बुमराह का गेंदबाजी एक्शन काफी अलग था और यही उनकी कामयाबी का कारण भी बना। बुमराह ने अपने पहले ही मैच में विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज का विकेट हासिल किया था। इस मैच में बुमराह ने विराट के अलावा मयंक अग्रवाल और करुण नायर का भी विकेट हासिल किया था। इस मैच में बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
#1 स्वप्निल असनोदकर
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के रूप में अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा खास डेब्यू किसी का था तो वह राजस्थान रॉयल्स के स्वप्निल असनोदकर थे। असनोदकर ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में असनोदकर ने ग्रीम स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत की थी और एक जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच में असनोदकर ने 34 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये थे। असनोदकर के करियर की शुरुआत धमाकेदार हुयी थी लेकिन आगे चलकर यह खिलाड़ी अपनी कामयाबी को बरकरार नहीं रख पाया।