Punjab Kings Match Winner Uncapped Players in IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोमांचक टी20 लीग आईपीएल 2025 का शेड्यूल सामने आने के बाद अब इस लीग को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रहा है। अब टीमें इस सीजन को लेकर तैयारी में जुटी हैं। इस बार के एडिशन में पंजाब किंग्स पर खास नजरें हैं। आईपीएल के अब तक के इतिहास में खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी पंजाब किंग्स की टीम इस बार काफी संतुलित दिख रही है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल से लेकर मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। तो साथ ही टीम में कुछ बेहतरीन प्रतिभाशाली अनकैप्ड खिलाड़ी भी हिस्सा हैं। इन अनकैप्ड खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम हैं जो टीम के लिए जबरदस्त साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो इस बार पंजाब किंग्स को बना सकते हैं चैंपियन।
3. हरप्रीत बरार
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हरप्रीत बरार लगातार खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस पंजाबी खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी फिरकी गेंदबाजी बल्लेबाजी बल्लेबाजी स्किल्स को भी दिखाया है। हरप्रीत को एक बार फिर से पंजाब किंग्स ने अपने पाले में किया है। इस खिलाड़ी को लेने के लिए इस फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रूपये की बेस प्राइज से 1.50 करोड़ रुपये चुकाए। एक बार फिर से इस स्टार खिलाड़ी से पंजाब को काफी उम्मीदें होंगी।
2. प्रियांश आर्य
दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से हर किसी की जुबां पर छाए प्रियांश आर्य को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस से 3.80 करोड़ रूपये की बड़ी रकम अदा कर अपने नाम किया। इसके बाद अब प्रियांश इस मेगा टी20 लीग में दम दिखाने के लिए तैयार है। वो ओपनिंग में अपने हुनर से पंजाब किंग्स की टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में खास योगदान दे सकते हैं।
1. शशांक सिंह
आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को पहचान दी है। इस मेगा टी20 लीग में पिछले साल पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह सनसनी बनकर सामने आए। शशांक सिंह के इस कमाल के प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। छत्तीसगढ़ के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले सीजन में कई आकर्षक पारियां खेली हैं। उनकी इस कमाल की फिनिशिंग काबिलियत को देखते हुए माना जा सकता है कि वो इस बार भी पंजाब किंग्स के लिए बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।