3 Uncapped Players Could Be Expensive In IPL Auction : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस बार का ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कई सारे बड़े खिलाड़ियों पर निगाह रहेगी कि ये किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी होंगे जिनके ऊपर हर एक टीम की निगाह रहेगी। इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को काफी मोटी रकम आईपीएल ऑक्शन के दौरान मिल सकती है।
हम आपको ऐसे ही तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लग सकती है। आइए जानते हैं कि कौन कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.नेहाल वाढेरा
युवा बल्लेबाज नेहाल वाढेरा आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। वो दो सीजन तक मुंबई की टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में नेहाल वाढेरा के लिए मेगा ऑक्शन के दौरान महंगी बोली लग सकती है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 20 मैच खेले हैं, जिसमें 350 रन बनाए हैं। सबसे खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 140 का रहा है। टी20 में इसी तरह के स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की जरूरत होती है।
2.मुशीर खान
मुशीर खान की अगर बात करें तो वो सरफराज खान के भाई हैं। सरफराज इस वक्त इंडियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। मुशीर को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में जरुर उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। दलीप ट्रॉफी में 181 रनों की जबरदस्त पारी खेलने के बाद वो सुर्खियों में आ गए थे और तबसे ही चर्चा चल रही है कि उन्हें आईपीएल में मोटी रकम मिल सकती है।
1.आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैच में 189 रन बनाए थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा था। इन 11 मैचों के दौरान 15 छक्के उन्होंने लगाए थे। पंजाब किंग्स को उन्होंने अकेले दम पर कुछ मैचों में जीत दिलाई थी। इसी वजह से जब उन्हें रिलीज किया गया तो हर किसी को हैरानी हुई। उनके पिछले सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस बार उन्हें ऑक्शन में मोटी रकम मिलना तय है।