#2 शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बहुत ही तगड़े और खास खिलाड़ी हैं। शिखर धवन आईपीएल में सालों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वो पहले ही सीजन से इस लीग का हिस्सा बने, जिसके बाद से वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन अब तक 192 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5784 रन बनाए हैं। धवन इस दौरान कई फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं।
हालाँकि उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए आया। धवन इस बार रिटेन ना किए जाने के कारण ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। धवन को राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट कर सकती है। वैसे भी वो जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने के बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को इस अनुभवी बल्लेबाज को टारगेट करना चाहिए।
#1 फाफ डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी के बाद से चार सीजन में दो बार खिताबी जीत में योगदान देने में कामयाब रहे हैं। फाफ एक बहुत ही मंझे हुए बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2018 और 2021 दोनों ही सीजन के बड़े मैच में अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वो एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।
फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया। जिसके बाद से वो ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। डू प्लेसिस ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरा स्थान हासिल किया था। यह बल्लेबाज टॉप आर्डर में किसी भी क्रम में खेल सकता है और अपने अनुभव से किसी भी टीम को फायदा पहुंचा सकता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर फाफ को लाकर अपनी टीम को मजबूती देनी चाहिए और उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहिए।