#1 रविंद्र जडेजा
30 साल के अनुभवी स्पिनर और बल्लेबाजी में माहिर रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विषम परिस्थितियों में भरोसा करते हैं। वो इस भरोसे पर खरे भी उतरते हैं। हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद कभी उन्हें उचित ख्याति नहीं मिली।
उन्हें टीम में हमेशा कमतर ही आंका गया। जबकि उनसे बाद में आए गेंदबाजों ने उनसे ऊपर टीम में अपनी जगह स्थापित की। कलाई स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के टीम में आने के बाद जडेजा की मांग टीम में कम होने लगी। हालांकि 2017 में टीम से गायब होने के बाद उन्होंने 2018 में एशिया कप से वापसी की।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अबतक काफी निराश किया है
उसके बाद से ही उनकी शानदार फॉर्म जारी है और अब यह संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम को विश्वकप जिताने में यह खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। लेकिन देखने वाली बात यह भी है कि टीम में उन्हें कितने मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।