#2 शिखर धवन
भारत के टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को भी शामिल नहीं किया गया है। धवन का हालिया प्रदर्शन अच्छा था और उम्मीद थी कि उनके द्वारा आईपीएल के पहले चरण में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम में जगह मिलेगी। धवन का आईसीसी इवेंट्स में भारत के लिए काफी बेहतरीन रिकॉर्ड है लेकिन चयनकर्ताओं ने उन सभी चीजों को नजर अंदाज करते हुए बैकअप ओपनर के रूप में भी धवन को चुनना उचित नहीं समझा।
#1 युजवेंद्र चहल
भारत के लिए पिछले कुछ सालों में सीमित ओवरों के प्रारूप में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल के टी20 विश्व के स्क्वॉड में चुने जाने की सभी को उम्मीद थी। चहल के अनुभव तथा उनके पिछले अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उनका चुना जाना तय लग रहा था लेकिन चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में ही नहीं चुना। चयन समिति ने पिछले कुछ समय से आईपीएल में अच्छा करने वाले मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर को चहल पर तरजीह दी। चहल का हालिया प्रदर्शन भले ही उस स्तर का ना रहा हो लेकिन इस गेंदबाज को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता था।