3 Unlucky Players Not Picked In Indian T20I Team : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। मोहम्मद शमी की लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। वहीं ऋषभ पंत को रेस्ट दिया गया है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है। जबकि अक्षर पटेल को इस टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि कुछ अनलकी खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो टीम में जगह नहीं बना पाए।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं बना पाए जगह।
3.ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। आखिरी बार वो जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले साल खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि इंग्लैंड सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है। गायकवाड़ को लेकर अक्सर बात होती है कि उन्हें नियमित तौर पर इंडियन टीम में मौका मिलना चाहिए लेकिन उनका चयन नहीं होता है।
2.शिवम दुबे
शिवम दुबे ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करके इंडियन टीम में जगह बनाई थी। वो 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि अब इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है। शिवम दुबे की बजाय नितीश रेड्डी को मौका दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट रेड्डी को शिवम दुबे के विकल्प के तौर पर देख रही है।
1.रजत पाटीदार
रजत पाटीदार डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में कई जबरदस्त पारियां खेलीं। इसी वजह से भारत की टी20 टीम में उनके चयन की मांग हो रही थी लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो फिर उन्हें जगह नहीं मिली।