Indian Team Announced T20 Series vs England : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है। वो हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलकर लौटे हैं और इसी वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। उन्हें इस सीरीज के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मोहम्मद शमी की दो साल के लंबे अंतराल के बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप के बाद वो पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे।
"मोहम्मद शमी पांचों टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन का नहीं होंगे हिस्सा"
मोहम्मद शमी के ऊपर इस सीरीज में सबकी निगाह रहेगी। वो काफी समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। वहीं शमी को लेकर खबर यह भी है कि वो सीरीज के पांचों मैचों में नहीं खेलेंगे। इसकी वजह यह है कि उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इंडियन टीम में होना है। इसी वजह से उनके ऊपर बहुत ज्यादा लोड नहीं दिया जाएगा। ऐसे में शमी टी20 सीरीज के दौरान केवल कुछ ही मैचों में खेल सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अगर भारतीय टीम की बात करें तो ऋषभ पंत को रेस्ट दिया गया है और ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। वो इससे पहले टेस्ट मैचों में प्रभावित कर चुके हैं। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। एक बार फिर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों ही प्लेयर्स ने दक्षिण अफ्रीका टूर पर शानदार प्रदर्शन ओपन करते हुए किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)