3 Big Mistakes India Should Avoid in T20I Series Against England: इंग्लैंड की टीम इस महीने भारत के दौरे पर आने वाले है। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। भारतीय टीम की कोशिश नए साल की शुरुआत में ये सीरीज जीतने की होगी। हालांकि, इसके लिए उसे इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलेगी।
इंग्लैंड की टीम टी20 फॉर्मेट की सबसे तगड़ी टीमों में से एक है और उसके स्क्वाड में कई मैच विनर्स शामिल हैं। ऐसे में भारत को सीरीज के दौरान बराबर की टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं उन 3 गलतियों के बारे में जिन्हें भारत को सीरीज जीतने के लिए करने से बचना होगा।
3. कमजोर फील्डिंग से बचना होगा
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उस टीम के मैच जीतने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं, जिसके खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान एकदम चुस्त रहते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर काफी अच्छा होगा है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया को बिल्कुल भी कैच नहीं छोड़ने हैं और 1-1 रन बचाने के लिए पूरी जान लगानी होगी। इसी से इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में आएंगे और रन बनाने के चक्कर अपना विकेट खोएंगे।
2. डेथ ओवरों में गेंदबाजों को करनी होगी कसी हुई गेंदबाजी
टी20 फॉर्मेट में ज्यादातर टीमें शुरुआत में और डेथ ओवरों में तेज गति से रन बनाती हैं। डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं रहता। इंग्लैंड की टीम में कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो आखिरी की 30 गेंदों में 60-70 रन बनाने का दम रखते हैं। डेथ ओवरों में किस तरह की गेंदबाजी करनी है, इसके लिए भारतीय टीम को पहले से ही प्लानिंग करनी होगी।
1. बल्लेबाजों को खेलना होगा जिम्मेदारी से
हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और आसानी से विकेट गंवाने से बचना होगा। इंग्लैंड की टीम में कई प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले सोचना होगा कि उन्हें किस गेंदबाज को टारगेट करना है और किसके खिलाफ संभलकर खेलना है।