3 Indian Batters who scored most T20I Runs against England: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच घमासान शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। दोनों टीमें सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड घोषित हो चुका है। बीसीसीआई भी जल्द ही स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
भारत और इंग्लैंड टी20 फॉर्मेट की दो बड़ी टीमें हैं। ऐसे में सीरीज के दौरान रोमांच चरम सीमा पर रहेगा। आइए जानते हैं भारत के उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार को टी20 फॉर्मेट खेलना काफी पसंद है और जब वो फॉर्म में होते हैं, तो उनके सामने किसी भी गेंदबाज का टिक पाना मुश्किल हो जाता है। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 2021 में खेला था और अब तक 8 मुकाबले खेले चुके हैं। इस दौरान सूर्यकुमार ने 45.85 की औसत से 321 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। सूर्यकुमार ने ये रन 179.32 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
2. रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने दूसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। हिटमैन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 16 मुकाबले खेले और 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 467 रन बनाए। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 139.82 का रहा। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
1. विराट कोहली
टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 21 मुकाबले खेले और 38.11 की औसत से 648 रन बनाए। इस दौरान भारतीय दिग्गज ने 5 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन है। कोहली इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 600 से अधिक रन बनाए हैं।