इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए हाल ही में नीलामी की तारीख का ऐलान हो चुका है। आईपीएल 2020 की नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को कोलकाता में की जाएगी, जिसको लेकर अब फ्रेंचाइजियों के साथ ही नीलामी में उतरने के लिए खिलाड़ी भी बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन की नीलामी में अब सभी टीमों के पास कुल 85 करोड़ रूपये बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने पर्स में बची रकम से अपनी टीम में और मजबूती लाने का प्रयास करेंगी। पिछले सीजन की नीलामी के दौरान कई बेहतरीन खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी हैं जिनकी नजरें उन अनसोल्ड खिलाड़ियों में शामिल 3 ऑलराउंडर्स पर हैं जो उनकी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: आईपीएल ऑक्शन में 3 खिलाड़ी, जिन पर होगी चेन्नई सुपरकिंग्स की नजर
आइये नजर डालते हैं ऐसे ही 3 अनसोल्ड ऑलराउंडर्स पर जो इस साल अच्छी धनराशि पा सकते हैं:
#1 क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। गेंदबाजी के साथ ही क्रिस वोक्स बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान देने की क्षमता रखते हैं और आईपीएल में भी अपना दम दिखा चुके हैं। आईपीएल में वो अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके कारण पिछले साल ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।
वोक्स ने आईपीएल करियर में 18 मैच खेले हैं और उन्होंने गेंद से 25 विकेट चटकाए हैं। हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं और उन्होंने 18 मैचों में मात्र 63 रन बनाये हैं। हाल ही में वोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और आगामी आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों की नजर उन पर होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 जेसन होल्डर
पिछले साल की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले बड़े नामों में से एक वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे। क्रिस गेल और ब्रावो की तरह होल्डर का बहुत अधिक नाम तो नहीं लेकिन वो किसी भी टीम के लिए एक बहुत उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इस साल उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट और वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर इस साल भी आईपीएल में कोई टीम इन्हें नहीं खरीदती, तो काफी हैरानी की बात होगी।
होल्डर ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने बल्ले से 38 रन तथा गेंदबाजी में 5 विकेट लिए है।
#3 जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में अपने आपको साबित कर चुके हैं फिर भी इस इस ऑलराउंडर को आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। नीशम ने अपने ओवरऑल टी20 करियर में अब तक 108 मैचों में 102 विकेट हासिल किए हैं, वहीं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी 137 से ज्यादा का है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी आईपीएल टीम नीशम को अपनी टीम में शामिल करती हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।