United States vs South Africa Super-8 Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं और सुपर-8 के मुकाबले आज से शुरु हो रहे हैं। सुपर-8 में पहला मैच ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका और मेजबान यूएसए के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे ही मैच जीते थे और यूएसए ने भी पाकिस्तान को हराकर चौंका दिया था। इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अगर ओवरऑल देखें तो अमेरिकी टीम दक्षिण अफ्रीका से कमजोर दिखाई दे रही है लेकिन इसके बावजूद उनके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। इन खिलाड़ियों से दक्षिण अफ्रीका को सावधान रहना होगा, क्योंकि इन्होंने अपने टैलेंट का जबरदस्त नमूना पेश किया है।
हम आपको यूएसए के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हं जो दक्षिण अफ्रीका के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से प्लेयर इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
1.सौरभ नेत्रवलकर
सौरभ नेत्रवलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आउट कर सनसनी मचा दी थी। नेत्रवलकर का परफॉर्मेंस ग्रुप स्टेज के दौरान काफी अच्छा रहा था और इसी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के लिए सुपर-8 में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
2.हरमीत सिंह
भारतीय मूल के हरमीत सिंह स्लो लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। उनके पास गेंद को अच्छी तरह से घुमाने की कला है। अगर एंटीगुआ में स्पिनर्स को थोड़ी भी मदद मिली तो फिर हरमीत सिंह गेम को कंट्रोल कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के कुछ प्लेयर्स को उनके सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हरमीत सिंह से भी दक्षिण अफ्रीका को सावधान रहना होगा।
3.आरोन जोंस
आरोन जोंस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है और यहां तक कि उन्हें आईपीएल में भी लाने की बात हो रही है। कनाडा के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था, उसके बाद से वो सुर्खियों में आ गए। उन्होंने अभी तक 160 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है और अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर दक्षिण अफ्रीका की परेशानी बढ़ सकती है।