#2 जहीर खान
भारतीय क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाजी के मामले में जहीर खान सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने गए हैं। जहीर ने भारत के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। साथ ही साथ वो आईपीएल में भी सालों तक खेलते रहे। जहीर को आईपीएल में उनके अनुभव को देखते हुए कप्तानी करने का मौका मिला। साल 2016 और 2017 के सीजन में इस दिग्गज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला। जहीर खान ने इस लीग में कुल 23 मैचों में कप्तानी की। जहां जहीर कुछ ज्यादा सफल नहीं हो सके। उनकी कप्तानी में दिल्ली को 10 मैच में जीत मिली, वहीं 13 मैचों में हार झेलनी पड़ी।
#1 रविचंद्रन अश्विन
भारत के मौजूदा ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के बड़े ही जबरदस्त गेंदबाज हैं। अश्विन टी20 क्रिकेट में भी काफी सफल रहे हैं और वह आईपीएल में कई साल से खेल रहे हैं। अश्विन आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं, इस दौरान उन्हें किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी का भी मौका मिला। पंजाब के लिए अश्विन ने 2018 और 2019 के दो सीजन में लगातार कप्तानी संभाली, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान 28 मैचों में केवल 12 में जीत हासिल की, वहीं उनकी कप्तानी में 16 मैचों में हार मिली।