#2 इरफ़ान पठान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान का दम पूरी दुनिया ने देखा है। इरफान पठान अपने दौर में एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही एक उपयोगी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे। पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी कई टीमों के लिए अपना जलवा दिखाया है। इरफान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम के साथ भी मार्गदर्शक के रूप में काम कर चुके हैं।
इरफान फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेन्ट्री कर रहे हैं। लेकिन इनमें काबिलियत है कि वो आईपीएल की किसी भी टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा हो सकते हैं और आगामी सीजन में नयी फ्रेंचाइजी जरूर कुछ अनुभवी चेहरों की तलाश में होंगी। उनकी इस जरूरत को इरफ़ान पठान खत्म कर सकते हैं।
#1 हरभजन सिंह
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ खेलने वाले तमाम खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। लेकिन हरभजन सिंह ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। वो पिछले सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रहे, जहां वो केकेआर की जर्सी में खेले हैं। इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। हरभजन उम्रदराज भी हो चुके हैं और आईपीएल के अलावा कोई भी क्रिकेट नहीं खेलते, पूरी संभावना है कि वो किसी भी टीम के साथ बतौर प्लेयर नजर नहीं आने वाले हैं।
ऐसे में भज्जी अगर किसी टीम के साथ अपने लंबे इंटरनेशनल अनुभव को शेयर करते दिख सकते हैं। यानी आगामी सीजन में हरभजन सिंह किसी भी टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं।