#1 हरभजन सिंह
हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्हें साल 2008 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, जिसके बाद से वह साल 2018 तक लगातार मुंबई की ओर से खेलते रहे। हालांकि पिछले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज किया गया और इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया।
दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में कुल 160 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.55 के औसत से कुल 150 विकेट चटकाए हैं। 2019 के सीजन में हरभजन सिंह ने 11 मैच में 19.50 के औसत से 16 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया। 39 साल के हो चुके हरभजन सिंह को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद 2020 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है।
Edited by Naveen Sharma