#2 सौरव गांगुली, 1996
1996 में हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया और इस मैच में भारत ने बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 रन बनाये और भारत पर इस स्कोर तक पहुँचने का दवाब था। गेंद काफी ज्यादा स्विंग हो रही थी, जिसको देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलें आने वाली थी लेकिन सौरव गांगुली ने इस टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया। गांगुली ने इस मैच में 301 गेंदों में 20 चौके लगाते हुए 131 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपनी दस्तक को खास बना दिया।
#1 हैरी ग्राहम, 1893
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज हैरी ग्राहम लॉर्ड्स में बतौर मेहमान टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में 107 रन बनाकर इतिहास रचा था। ग्राहम ने अपने टेस्ट करियर में महज 6 ही टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो शतकों की मदद से 301 रन बनाये।