3 टीमें जो इस बार IPL में सबसे ज्यादा कमजोर हैं

आईपीएल का नया सीजन शुरू होने में अब 8 दिन से भी कम समय बचा हुआ है और टीमों की तैयारियां भी जोरों से चलने लगी है। हालांकि भारत सहित विदेशों की राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम खत्म कर अब ट्रेनिंग कैम्पों में आ गए हैं। अन्य खिलाड़ी पहले ही क्वारंटीन प्रक्रिया पूरी कर ट्रेनिंग करते दिखे हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले एक माह तक की गई प्रैक्टिस से बाद में काफी लाभ मिलता है।

Ad

नीलामी में बड़ी राशि में खरीदे गए खिलाड़ियों के ऊपर नजरें सभी की रहेंगी। ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस और काइल जेमिसन जैसे नामों के ऊपर बड़ी रकम का दबाव भी रहेगा। धाकड़ टीमों की इस बार मुंबई इंडियंस और आरसीबी का नाम पहले से ही लिया जा रहा है लेकिन आरसीबी के साथ हर साल यही होता है। बेहतर टीम होने के बाद भी आरसीबी की टीम खिताबी जीत हासिल करने में नाकाम रहती है।

पिछली बार खराब प्रदर्शन रहने वाली टीमें इस बार खुद को साबित करते हुए धाकड़ खेल दिखाने का प्रयास जरुर करेगी और उस हिसाब से टीमों में नए खिलाड़ी भी शामिल किये हैं। हालांकि मैदान पर बेहतर खेल के बाद ही उनके बारे में कुछ कहा जा सकता है। इस आर्टिकल में तीन ऐसी टीमों के बारे में बताया गया है जो सबसे कमजोर हैं।

राजस्थान रॉयल्स

इस टीम में कुछ बदलाव जरुर किये गए हैं लेकिन गेंदबाजी विभाग में अब भी ज्यादा सुदृढ़ता नहीं कह सकते। इसके अलावा बल्लेबाजी में महज 3 बल्लेबाज ही बेहतर माने जा सकते हैं। इन कमियों को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स को अन्य टीमों से कमजोर मान सकते हैं।

Ad

टीम: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस्टोफर मॉरिस, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, केसी करियप्पा, आकाश सिंह, कुलदीप यादव।

कोलकाता नाइटराइडर्स

केकेआर की टीम में शाकिब अल हसन को इस बार शामिल किया गया है। उनके अलावा हरभजन सिंह का नाम भी टीम में है। हालांकि ऊपरी क्रम में टीम के साथ कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आता। इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक पर बल्लेबाजी का जिम्मा है, ऐसे में अन्य टीमें केकेआर से आगे दिखती हैं।

Ad

टीम: इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम साइफर्ट, हरभजन सिंह, करुण नायर, पवन नेगी, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग।

चेन्नई सुपरकिंग्स

पिछली बार कई पराजय झेलकर ग्रुप चरण में बाहर होने वाली चेन्नई की टीम में अब भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ कमी है। हालांकि सुरेश रैना वापस आए हैं लेकिन सिफ एक खिलाड़ी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। मोईन अली से निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकते है।

टीम: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, फाफ डू प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, सैम करन, रवि जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, आर साई किशोर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, रॉबिन उथप्पा, कृष्णप्पा गौतम, मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, के भगत वर्मा, सी हरी निशांत, हरिशंकर रेड्डी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications