जॉनसन चार्ल्स
जॉनसन चार्ल्स ने आईपीएल 2019 की नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन वह 50 लाख के कम बेस प्राइज के बावजूद अनसोल्ड हो गए थे। हालांकि उन्होंने अब सीपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए 13 मैच की 13 पारियों में 31.92 की औसत से 415 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक भी उन्होंने इस सीपीएल में लगाए हैं। जॉनसन चार्ल्स की फॉर्म देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।
शेल्डन कॉटरेल
शेल्डन कॉटरेल पिछले काफी समय से अपनी तेज गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में भी शानदार प्रदर्शन किया था और विश्व कप में वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।
सीपीएल 2019 में भी सेंट किट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 7.83 की इकॉनामी रेट से 12 विकेट हासिल किये। उनके इस लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीददार मिल सकता है।